आंवलाउत्तर प्रदेशधर्म-आस्थाबरेली

*राम कथा हमारे समाज को प्रेम और सद्भाव का संदेश देती है- स्वामी अमृतदास खाकी महाराज*

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता

 

 

आंवला। श्री बालाजी हनुमत विग्रह धाम ग्राम ढिलवारी में चल रही नव दिवसीय श्री राम कथा के तृतीय दिवस में भगवान राम के मर्यादा एवं सरल सच्चरित्र का वर्णन किया कथा व्यास स्वामी अमृतदास खाकी महाराज ने कहा

भगवान राम की कथा हमारे समाज को अनुशासन और प्रेम तथा सदभाव का संदेश देती है। जिन घरों में भगवान श्रीराम एवं श्रीकृष्ण सहित हमारे देवी देवताओं एवं महापुरुषों की कथाओं का गुणगान होता है उन परिवारों में हमेशा सुख शांति बरसती है।

राम लक्ष्मण भरत शत्रु जैसे भाई से हमें सभी गुण सीखना चाहिए और जिस तरह भरत ने अपने चरित्र आचरण और सादगी के साथ राज्य चलाया और प्रजा को सब कुछ दिया उससे हमे सीख लेने की जरूरत है।

भरत ने बड़े भाई भगवान श्रीराम की चरणपादुका को चौदह वर्षों तक उनकी पूजा अर्चना उनका दास बनकर अयोध्या की प्रजा की सेवा की।

कथा वाचक ने बताया कि यदि हमारे समाज के लोग श्रीराम चरित मानस का अनुकरण करते हुए जीवन निर्वाह करने की कला सीख ले तो समाज की सभी प्रकार की समस्याओं का निस्तारण अपने आप हो जाएगा। यज्ञाचार्य विकास उपाध्याय शास्त्री एवं वैदिक उमंग दीक्षित अर्पित शर्मा आशीष शर्मा आदि ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कराया।इस पावन शुभ अवसर पर बालाजी धाम के महंत बिरजू दास महाराज , अनेक मठ मंदिरों के साधु संत मातृशक्ति एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। कथा के प्रमुख यजमान राजेंद्र शर्मा एवं हल्द्वानी से आए भक्त दुर्विजय रस्तोगी , दिलीप नंदकिशोर गुप्ता , माहेश्वरी , मनोज खंडेलवाल , अन्नू भैया, मुकेश , भरत शर्मा , विशेष ,प्रताप ,ग्राम प्रधान तौरपाल मौर्य सहित अनेकों भक्त उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button