इशान किशन पर जमकर बरसे पैसे, बने सबसे महंगे खिलाड़ी
आईपीएल 2022 नीलामी में जिन खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा नजर थी, उनमें से एक थे भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किश. 23 साल के इस आक्रामक बल्लेबाज को इस बार की आईपीएल नीलामी में सबसे ‘ह़ॉट पिक’ माना जा रहा था, जिसके लिए फ्रेंचाइजियों के बीच जोरदार टक्कर होने का अनुमान जताया जा रहा था. आखिर ऐसा ही हुआ. इशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये की ऊंची कीमत पर खरीद लिया है. इसके साथ ही वे आईपीएल ऑक्शन 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. साथ ही ऑक्शन में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे भारतीय हैं.
भारतीय टीम में एंट्री कर चुके बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को पिछले साल ही मुंबई इंडियंस ने रिलीज किया था. इशान किशन के लिए सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई. फिर पंजाब किंग्स ने दांव खेला. इससे बोली फौरन छह करोड़ तक चली गई. फिर गुजरात टाइटंस ने दांव लगाया और बोली को 10 करोड़ के पार कर दिया. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रेस में शामिल हो गई. मुंबई और हैदराबाद के बीच जोरदार टक्कर रही. मगर आखिर में मुंबई ने बाजी मारी और 15.25 करोड़ रुपये में इशान किशन को ले लिया.
भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सबसे चमकीले सितारों में से एक और आईपीएल में अपनी काबिलियत का नजारा दिखा चुके इशान किशन ने इस बार की नीलामी में अपना बेस प्राइस सबसे ऊंचे ब्रैकेट में रखा था- यानी 2 करोड़ रुपये. जाहिर तौर पर इशान को लेकर ऊंची बोली की उम्मीद शुरू से थी और ऐसे में ये बेस प्राइस जायज भी था. 2016 में भारतीय अंडर-19 टीम को विश्व कप के फाइनल तक ले जाने वाले इशान किशन ने इस लीग में पिछले 4 सालों में जोरदार उछाल मारी है.
35 लाख से हुई थी शुरुआत
इशान किशन 2018 से ही लगातार मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. हालांकि, उन्हें सबसे पहले 2016 की नीलामी में गुजरात लायन्स ने खरीदा था. सिर्फ दो साल के लिए आईपीएल का हिस्सा रही अहमदाबाद की इस फ्रेंचाइजी ने तब करीब 18 साल के इशान को 20 लाख के बेस प्राइस पर 35 लाख की बोली लगाकर खरीदा था. वह दो साल तक इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. फिर आई 2018 की बड़ी नीलामी, जहां मुंबई इंडियंस ने सबको पीछे छोड़ते हुए 6.20 करोड़ रुपये की ऊंची कीमत पर इशान को खरीदा था.
इशान का अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2 वनडे और 5 टी20 मैच खेल चुके इशान किशन का प्रदर्शन अभी तक आईपीएल में उतार-चढ़ाव भरा रहा है. 2018 और 2019 में उनके बल्ले से 275 और 101 रन निकले थे. लेकिन इशान को ऊंचाईयों पर पहुंचा 2020 सीजन ने, जब यूएई में उनके बल्ले ने आग उगली थी. इशान ने तब मुंबई के लिए 14 मैचों में 516 रन बनाए, जिसमें औसत 57.33 का और स्ट्राइक रेट 145.76 का था. इशान ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 30 छक्के ठोके थे. हालांकि, पिछला सीजन उनके लिए खास अच्छा नहीं रहा और सिर्फ 241 रन ही बना पाए. कुल मिलाकर इस युवा बल्लेबाज ने 61 मैचों में 1452 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 136 का है, जबकि 9 अर्धशतक जमाए हैं.