दरोगा से हाथापाई कर वर्दी फाड़ने वाला आरोपी भेजा गया जेल, महिला समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी

सराफ व्यापारी के मुनीम से डकैती में शामिल एक और बदमाश गिरफ्तार
विकासनगर में सराफा व्यापारी के मुनीम से हुई डकैती के मामले में एक और बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल छह बदमाश पूर्व में ही पकड़े जा चुके हैं।
सओ विकासनगर आलोक सिंह ने बताया कि हरदोई माधोगंज निवासी सम्राट दीक्षित उर्फ अर्जुन पण्डित को मोहनलालगंज हबुआ पुल के पास से पकड़ा गया। आरोपी ने 28 मार्च को सराफा व्यापारी के मुनीम अमित सैनी से बदमाशों ने 6.60 लाख रुपये से भरा थैला लूटा था। वारदात को अंजाम देने की साजिश व्यापारी के ड्राइवर प्रेम बहादुर ने रची थी। एसओ ने बताया कि अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपी के खिलाफ लूट, वाहन चोरी और आर्म्स एक्ट के मामले कानपुर, सीतापुर और उन्नाव में दर्ज हैं। सम्राट के खिलाफ वर्ष 2004 में कछौना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। इससे पहले पुलिस ने उसे मुठभेड़ में पकड़ा था। विकासनगर लूटकांड के बाद से आरोपी सम्राट दीक्षित फरार था। आरोपी के ही फार्म हाउस पर व्यापारी के मुनीम से लूटकांड का प्लान बनाया गया था।