अयोध्या के साकेत कॉलेज में स्थापित हुआ सेना का भीम टैंक T55, स्टूडेंट लेंगे प्रशिक्षण
अयोध्या: भारत सरकार के द्वारा अयोध्या में युवाओं को प्रेरणा और राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान देने की भावना को जगाने के लिए साकेत महाविद्यालय ने सैन्य विभाग के प्रस्ताव पर एक वार ट्रॉफी (सेना टैंक T-55 भीम) को स्थापित किया है. इसके लिए भारत सरकार और सेना मुख्यालय के द्वारा 3 माह पहले स्वीकृति प्रदान की गई थी. जिसे सोमवार को पुणे से अयोध्या लाया गया. एसपीएम लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इसे लगभग डेढ़ लाख में खरीदा गया है. लेकिन, इसे लाने के साथ लगाए जाने के लिए भी लगभग 4 लाख रुपये खर्च हुआ है.
प्रधानाचार्य अभय सिंह ने कहा, कि देश के पांच प्रमुख स्थानों पर वार ट्रॉफी लगाए जाने के लिए भारत सरकार के द्वारा स्वीकृति दिया गया था. उन्होंने कहा, कि अयोध्या की साकेत महाविद्यालय में सैन्य विभाग के द्वारा पिछले 2 वर्ष पहले से ही भारत सरकार और सेना मुख्यालय के साथ पत्राचार किया जा रहा था. इसके माध्यम से सैन्य विज्ञान के विद्यार्थियों के अंदर देश भक्ति की भावना बढ़ेगी. इसके साथ ही युवा सेना में भर्ती होकर इस प्रकार के टैंकों के साथ प्रशिक्षण कर देश की सेवा कार्य में शामिल होगें. यह टैंक महाविद्यालय के गेट के पास लगाया गया है. उन्होंने बताया, कि यह टैंक 9 मीटर लंबी, 4 मीटर चौड़ी और लगभग 40 टन का है.