बहराइच

भाकियू भानु गुट के ब्लाक अध्यक्ष आलम खान ने लगाया आरोप – सीएचसी पचपेड़वा में दलाल मरीजों से करते हैं धन उगाही।

रिपोर्टर - अलीम खान - ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल - /बलरामपुर । सीएचसी पचपेड़वा पर घूमते हैं दलाल और माफिया। अस्पतालों पर सरकार द्वारा गरीबों को मिलने वाली सुविधा मांगने और पूछने पर आप लोगों और समाज सेवियों को धमकाते हैं दलाल और माफिया 22/4/24 दिन में 11 :45 पर आलम खान ब्लॉक अध्यक्ष पचपेड़वा भारतीय किसान यूनियन भानू CHC पचपेड़वा पर गए थे CHC पहुंचने पर देखा एक महिला जिसके पर्ची पर डॉक्टर ने दवाइयां लिखी थीं दवाई वितरण करने वालों ने दवाई नहीं है कहकर महिला मरीज से कहा बाहर से ले लो बाहर घूम रही महिला ने मुझ से दवाई न मिलने की शिकायत की तो मैं महिला मरीज से पर्चा लेकर दवाई मांगी तो दवाई वितरण करने वालों ने पूरी दवाई दी मरीज को दवाई दिलवाने के बाद वापस आने लगा तो परवेज़ खान ने मुझे बुलाया और कहने लगे की तुमको अस्पताल से क्या परेशानी है मेने कहा कुछ नहीं कहने लगे रोज रोज अस्पताल पर क्यों आते हो जो दवाई है मिलेगी जो नहीं है नहीं मिलेगी तुम इतना क्यों दखल देते हो अपने काम से काम रखा करो मेने कहा मेरी अधीक्षक से बात हुई है स्टाफ आगर किसी दवाई के लिए मना कर रहा है तो मैं अधीक्षक से बात कर लूंगा आप कौन हैं और अस्पताल में क्या और किस पद पर हैं तो वह कहने लगे ज्यादा नेता न बना करो अपने काम से काम रखा करो नहीं तो ठीक नहीं होगा मैं घर चले आया अधीक्षक Dr Vijay Kumar जी से बात किया तो उन्होने बताया ऐसा कोइ आदमी स्टाफ में नहीं है पता नहीं कौन था सीएम योगिआदितानाथ जी स्वास्थ मंत्री बृजेश पाठक DM बलरामपुर सीएमओ बलरामपुर SP बलरामपुर संज्ञान लें और ऐसे दलालों और माफिया जो लोगों को धमकाते हैं उनपर कठोर कार्यवाही करते हुए अस्पताल परिसर को ऐसे दलालों बचाए।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button