उत्तर प्रदेशबहराइच
बहराइच में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार बस की टक्कर से ऑटो सवार एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, कई घायल

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। मृतक और घायल हुजूरपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के रहने वाले हैं। ये सभी ऑटो से पयागपुर थाना क्षेत्र के कोलुहवा गांव में एक रिश्तेदार के घर वलीमा में शामिल होने जा रहे थे।
यह हादसा गोंडा-बहराइच मार्ग पर खूंटेहना चौकी के काटिलिया के निकट हुआ है। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे के जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
खबर अपडेट हो रही है…