रक्त दो, आशा दो की भावना के साथ मनाया गया रक्तदाता दिवस

- पुलिस और नागरिकों की सहभागिता से बढ़ा मानवीय सरोकार
गौरव कुशवाहा
देवरिया। विश्व रक्तदाता दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद एक सकारात्मक सामाजिक पहल का साक्षी बना, जब फातिमा अस्पताल, गोरखपुर के तत्वावधान में देवरिया पुलिस के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन स्थल पर उमड़ी जागरूक भीड़ ने इस शिविर को केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक जन-जागरूकता अभियान में बदल दिया।
शिविर का उद्घाटन देवरिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर एवं वामा सारथी की अध्यक्षा श्रीमती मेघना गुप्ता द्वारा किया गया। दोनों का स्वागत फातिमा अस्पताल के एसोसिएट डायरेक्टर फादर शिजो एवं सेंट पुष्पा स्कूल के प्राचार्य द्वारा किया गया। मुख्य अतिथियों ने रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे ‘जीवनदान की सबसे श्रेष्ठ सेवा’ बताया।
सिस्टर रेम्या ने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए उसके शारीरिक, मानसिक व सामाजिक लाभों को विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी कहा कि नियमित रक्तदान केवल ज़रूरतमंदों की मदद नहीं करता, बल्कि स्वयं रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।
शिविर में पुलिस विभाग के जवानों, शहर के स्थानीय नागरिकों और युवाओं की भारी भागीदारी रही। रक्तदान के साथ-साथ नेत्र जांच शिविर में भी बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी आँखों की मुफ्त जांच करवाई और विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त किया।