प्लॉट दिलाने का झांसा देकर हड़पे 63 लाख, मुकदमा दर्ज
लखनऊ। हजरतगंज कोतवाली में रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ी इंफिनिटी वर्ल्ड इंफ्रावेंचर लिमिटेड के सीएमडी समेत 15 लोगों पर धोखाधड़ी किए जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। जालसाजों ने स्कीम के तहत कम दर में जमीन दिलाने का झांसा देते हुए एक युवक से 63 लाख रुपये हड़प लिए हैं। डीजीपी मुख्यालय के निर्देश पर मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
हजरतगंज प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि मूलरूप से जौनपुर जनपद के वाजिदपुर निवासी सूर्यकांत गुप्ता के मामा अशोक कुमार और विनोद कुमार गुप्ता ने हजरतगंज स्थित इंफिनिटी वर्ल्ड इंफ्रावेंचर लिमिटेड में संपर्क किया था। इस दौरान उनकी मुलाकात कंपनी के सीएमडी अभय कुशवाहा और अन्य से हुई थी।
आरोप है कि जालसाजों ने गोसाईंगज कस्बे में कम दर में जमीन दिलवाने का आश्वासन दिया। बहकावे में आकर पीड़ित ने दो प्लॉट और अमेठी के पास एक फार्म हाउस बुक कराया था। अक्षय तृतीया स्कीम में 36 माह में दोगुना करने की स्कीम में निवेश किया था।
इस तरह से पीड़ित ने स्कीम के तहत कुल 63 लाख रुपए निवेश किए। वर्ष 2019 में पीड़ित कंपनी के दफ्तर पहुंचा वहां ताला जड़ा मिला। इसके बाद पीड़ित ने हजरतगंज कोतवाली में लिखित शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। उसके बाद पीड़ित ने डीजीपी मुख्यालय में शिकायती पत्र दिया।
वहां से मिले निर्देश के बाद हजरतगंज पुलिस ने कंपनी के सीएमडी अभय कुशवाहा, डायरेक्टर नीलम वर्मा, निखिल कुशवाहा, राजेश पांडेय, आजम सिद्दीकी उर्फ आजम अली, कैशियर रितिका वर्मा उर्फ शिखा, अहसन अहमद, आदित्य कुशवाहा, रागिनी गुप्ता, मोनिका यादव, देवेश यादव, राम जनक मौर्य, आदित्य सिंह, धीरेंद्र गुप्ता और वीरेंद्र गोस्वामी के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और आपराधिक साजिश की धाराओं में एफआईआर दर्ज की।