अवैध धन उनका नहीं है तो अखिलेश क्यों दे रहे सफाई : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
बलिया : सिकंदरपुर में सोमवार को चेतन किशोर मैदान में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने 126 करोड़ के लागत से बनने वाले कुल 96 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्षी दलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बीजेपी बर्दाश्त नहीं हो रहे हैं, क्योंकि मोदी ने भ्रष्टाचार के रास्ते बंद कर दिये हैं. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि आपको 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में फिर से सुशासन, विकास, उन्नति, गरीबों की खुशहाली का कमल खिलाना है.
मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को ईमानदारी के पथ पर ले जाने का कार्य कर रहे हैं जबकि विरोधी दुष्प्रचार कर रहे हैं. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोधी झूठ बोलने की आटोमेटिक मशीन हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी का मंत्र है ‘सबका साथ और सबका विकास’ जबकि सपा, बसपा व कांग्रेस का मंत्र है, परिवार व भ्रष्टाचार का विकास, पिछड़ा सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद रविंद्र कुशवाहा ने आगामी 2022 के चुनाव में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की. इस दौरान सांसद राज्यसभा सकलदीप राजभर ने कहा कि जितना विकास का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ है, उतना विकास के कार्य पिछले किसी सरकारों ने नहीं किया है.
मंच पर पहुंचते ही नेताओं ने सांसद रविंद्र कुशवाहा व क्षेत्रीय विधायक संजय यादव के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री का फूल-मालाओं से स्वागत किया तथा अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. विधायक संजय यादव ने गुलाबों की नगरी में गुलाब के फूलों से बनी एक विशिष्ट माला को पहना कर उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया. विधायक बेल्थरारोड धनंजय कनौजिया, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, पूर्व विधायक भगवान पाठक, भाजपा नेता डा. विजय रंजन, अच्छेलाल यादव, रवि राय आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू व संचालन प्रयाग चौहान ने किया. उधर दूसरी ओर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का हेलीकॉप्टर 1:18 पर आसमान में घूमने लगा. जैसे ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व मौजूद भारी भीड़ ने आसमान में हेलीकॉप्टर को देखा जोर-जोर से नारेबाजी करना शुरू कर दी.