चुनाव के बीच आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के दो पासपोर्ट मामले में सुनवाई, गवाहों से हुई पूछताछ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच रामपुर की स्पेशल MP MLA मैजिस्ट्रेट कोर्ट में समाजवादी पार्टी से मौजूदा लोकसभा सांसद आजम खान, उनकी पत्नी व सपा विधायक डॉ तंज़ीम फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के विरुद्ध चल रहे तीन मुकदमों की सुनवाई हुई. जिसमें गवाहों को पूछताछ के लिए तलब किया गया था. लेकिन केवल एक ही गवाह उपस्थित रहे जिनसे बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने पूछताछ की. वहीं अनुपस्थित रहे दो गवाहों को अगली तारीख पर आने के लिए समन जारी किया गया है. पूछताछ के दौरान शिकायतकर्ता भाजपा नेता आकाश सक्सेना कोर्ट में मौजूद रहे.
रामपुर की एमपी एमएलए स्पेशल मजिस्ट्रेट कोर्ट में लोकसभा सांसद आजम खान सपा विधायक डॉ तंजीम फातिमा और अब्दुल्लाह आजम खान के विरुद्ध दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सुनवाई हुई. गवाह नगर पालिका रजिस्ट्रार को जिरह के लिए तलब किया गया था लेकिन नगरपालिका रजिस्ट्रार नहीं आए इसलिए कोर्ट ने समन जारी कर अगली तारीख 28 फरवरी लगा दी है. वहीं अब्दुल्लाह आज़म खान व आज़म खान के विरुद्ध चल रहे दो पैनकार्ड मामले में गवाह एसबीआई के शाखा प्रबंधक को आना था लेकिन वो नहीं आए. जिसके बाद कोर्ट ने समन जारी करते हुए 5 मार्च तारीख लगाई है. अब इन दोनों गवाहो को समन जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया गया है.
जन्म प्रमाण पत्र और दो पैन कार्ड मामले में नहीं आए विटनेस
वहीं दो पासपोर्ट मामले में गवाह तत्कालीन थाना सिविल लाइन में तैनात एफआईआर लेखक अखलेश कुमार से बचाव पक्ष द्वारा पूछताछ की गई. इस मामले में अगली सुनवाई 25 फरवरी को होगी जिसमें अगले गवाह को तलब किया गया है. आज़म खान की ओर से बचाव पक्ष के अधिवक्ता एडवोकेट ज़ुबैर खान ने बताया कि कोर्ट में 3 मामलों की सुनवाई हुई जिसमें दो जन्म प्रमाण पत्र और दो पैन कार्ड मामले में विटनेस नहीं आए थे जबकि दो पासपोर्ट मामले में गवाह कॉन्स्टेबल अखिलेश कुमार से क्रोस एग्जामिनेशन कंप्लीट हो गया है. कोर्ट ने तीनों मामले में सुनवाई की अगली तारीख लगा दी है.
आज कोर्ट पहुंचे शिकायतकर्ता व भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने बताया कि आज गवाही थी. बाकी तारीख लग गई है. एक मामले में 25, एक में 28 और एक में 5 मार्च लगी है. जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड और पासपोर्ट के मामले थे. बता दें कि आकाश सक्सेना ने इन तीनों मामलों में थाना सिविल लाइन में एफआईआर दर्ज कराई थी. 25 फरवरी 2020 को आजम खान, डॉ तंज़ीम फातमा और अब्दुल्ला आजम खान ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. डॉ तंज़ीम फातमा और अब्दुल्ला आजम खान जमानत पर रिहा है लेकिन आजम खान अब भी तकरीबन दो साल से सीतापुर जेल में बंद हैं.