अयोध्या में सपा प्रत्याशी अभय सिंह के काफिले पर हमला, कई राउंड फायरिंग
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच अयोध्या जिले की गोसाईगंज सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अभय सिंह के काफिले पर फायरिंग की खबर सामने आ रही है. शुक्रवार देर रात उनियार से जाहना बाजार जाते समय मियोपुर में यह फायरिंग और पथराव की घटना सामने आई है. अयोध्या जिले की गोसाईगंज सीट पर यूपी चुनाव के पांचवें चरण में चुनाव होना है. इस सीट से सपा ने पूर्व विधायक अभय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. अभय सिंह से मुकाबला के लिए बीजेपी ने आरती तिवारी को मैदान में उतारा है.
आरती तिवारी बीजेपी के ही पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी की पत्नी हैं. माना जा रहा है अयोध्या की गोसाईगंज सीट पर सपा और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है. दरअसल गोसाईगंज विधानसभा सीट का गठन 2012 में नए परिसीमन के बाद हुआ था. इस विधानसभा की सीमाएं अंबेडकरनगर और सुल्तानपुर जिले से सटी हुई हैं. यहां अब तक दो विधानसभा चुनाव कराए गए हैं. यह विधानसभा अभय सिंह के चलते भी चर्चित रही है. अभय सिंह समाजवादी पार्टी से पहले चुनाव में विधायक निर्वाचित हुए थे. परिसीमन के बाद इस विधानसभा का जाति समीकरण बदल गया. इस सीट पर दलित मतदाताओं की संख्या ज्यादा है तो वहीं ओबीसी और सवर्ण मतदाताओं की संख्या भी निर्णायक स्थिति में है.
खब्बू तिवारी ने दी थी अभय सिंह को शिकस्त
2017 में गोसाईगंज विधानसभा सीट पर भाजपा के इंद्रप्रताप उर्फ खब्बू तिवारी चुनाव में उतरे. इससे पहले वो बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. इस बार वह बीजेपी प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतरे. इस चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी के बाहुबली नेता अभय सिंह को शिकस्त दी. इसमें खब्बू तिवारी को 89586 मत मिले, जबकि अभय सिंह को 77966 वोट मिले. उन्होंने 11678 मतों से सपा के प्रत्याशी अभय सिंह को शिकस्त दी. इससे पहले 2012 में इस विधानसभा सीट पर पहली बार चुनाव हुआ, जिसमें सपा के प्रत्याशी के रूप में बाहुबली नेता अभय सिंह मैदान में उतरे. वहीं भाजपा ने गोकरण द्विवेदी को चुनाव में उतारा. साथ ही विकापुर विधानसभा सीट से छह बार के विधायक रहे सीताराम निषाद को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया. इस चुनाव में सपा के बाहुबली नेता अभय सिंह ने बसपा के खब्बू तिवारी को 58681 मतों के बड़े अंतर से हरा दिया.