UP में एमएलसी सीट के लिए आज से नामांकन शुरू, 12 जुलाई को होगी वोटिंग
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद सदस्य की एक रिक्त सीट पर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। दो जुलाई तक नामांकन पत्र भरे जायेंगे। तीन जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि पांच जुलाई तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। वोटिंग 12 जुलाई को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगी। वोटों की गिनती शाम पांच बजे से होगी।
गौरतलब है कि विधान परिषद की ये सीट स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी और एमएलसी पद से इस्तीफ़ा देने के बाद रिक्त हुई थी। इस चुनाव में उत्तर प्रदेश के विधानसभा सदस्य ही मतदान कर सकते हैं।
राजनीतिक जानकारों के अनुसार इस सीट पर भाजपा की जीत के आसार काफी प्रबल हैं। यूपी विधानसभा में बीजेपी के अकेले 249 विधायक हैं, जबकि सपा के 103 विधायक हैं। वहीं भाजपा की सहयोगी अपना दल सोनेलाल के 13, रालोद के 8, निषाद पार्टी के 5 और सुभासपा के 7 सदस्य हैं। जबकि समाजवादी पार्टी की सहयोगी कांग्रेस के मात्र 2 विधायक हैं। ऐसे में इस उपचुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित दिखाई दे रही है।