UP cabinet meeting: कई प्रस्तावों पर मिली मंजूरी, तीन बड़े शहरों का होगा सीमा विस्तार-अयोध्या में बनेगा मंदिर संग्रहालय
लखनऊ। अब से कुछ देर पहले योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश के लिए 43 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। यूपी के तीन बड़े शहरों में सीमा विस्तार किया जायेगा। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया है कि वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में विकास प्राधिकरण अपनी सीमा का विस्तार करेगा। इन जिलों में कई गांव प्राधिकरण में शामिल किये जायेंगे। इस योजना में मुरादाबाद और बरेली को भी शामिल किया जायेगा।
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि आज की बैठक में पर्यटन विभाग के 7 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के पर्यटन गृहों को लीज पर दिया जायेगा। इसके आलावा पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को लेकर कई विकास के कार्य भी प्रदेश स्तर पर किये जायेंगे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अयोध्या में 750 करोड़ की धनराशि से मंदिर संग्रहालय का निर्माण किया जायेगा। ये निर्माण टाटा समूह अपने सीएसआर के तहत करेगा। पर्यटन विभाग 90 वर्ष के लिए लीज पर मुफ्त में ज़मीन देगा। उन्होंने कहा कि राही पर्यटक गृह अमेठी, खुर्जा, देवा शरीफ, हरगांव ,राही पर्यटक आवास शामली, हरगांव, सोरों, पटना पक्षी विहार एटा को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर सरकार विकसित करेगी।