संतकबीरनगर

वार्षिक उत्सव समारोह में सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों की प्रस्तुति ने मन को लिया मोह _अनिल कुमार त्रिपाठी

नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम काबिले तारीफ

ईमानकरीम अंसारी
मेंहदावल ( संतकबीर नगर ) | रंगमंच कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाऐं जिस प्रकार से आज प्रकट हुई है , जिसकी सराहना जितनी ही की जाए वह कम ही है |
सरस्वती विद्या मंदिर मेंहदावल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम काबिले तारीफ है ऐसे ही कार्यक्रमों के माध्यम से जब बच्चे अपनी _अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हैं तो आगे चलकर यही बच्चे मन मुताबिक एक्टर  , नायक , खलनायक , जज , वकील , अधिकारी , डॉक्टर , इंजीनियर तथा सच्चे और पक्के जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी सेवा के माध्यम से मां , बाप विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम उज्जवल करते हुए नजर आते हैं |
रंग बंसी कार्यक्रमों से वह सारे मुकाम हासिल किए जा सकते हैं श्री त्रिपाठी ने कहा कि हमारी कामना है  कि सरस्वती विद्या मंदिर के नौनिहाल बच्चे अपने लक्ष्य को हासिल करें , जिससे मेंहदावल क्षेत्र का नाम दिनों दिन उज्जवल होता रहे |
गुरुवार 16 मार्च को मेंहदावल नगर पंचायत स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का 45 वां वार्षिक उत्सव समारोह संस्थापक स्वर्गीय श्री संत कुमार पांडे  को याद करते हुए बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों गीत , संगीत , एकांकी हास्य ब्यंग एंव अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन विद्यालय की उपलब्धियों तथा अन्य विषयों पर बड़े ही सरलता के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के बीच प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों,  गणमान्य नागरिकों , माताओं , अभिभावकों का मन मोह लिया गया |
उक्त वार्षिक उत्सव समारोह के मुख्य क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा सर्वप्रथम वीणा वादिनी शिक्षा की देवी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि प्रकाश पांडे द्वारा अतिथियों का चंदन वंदन करते हुए उनका स्वागत सम्मान करते हुए समारोह का शुभारंभ हुआ |
कार्यक्रम का संचालन रामधनी यादव द्वारा किया गया |
तत्पश्चात बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना , स्वागत गीत रंग तरंग हास्य व्यंग एकांकी कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया |
इस मौका पर विद्यालय के सक्रीय शिक्षक सत्य प्रकाश पांडे , ग्राम प्रधान प्रहलाद निषाद , शैलेंद्र यादव , संदीप कुमार यादव , दिनेश कुमार यादव , दिनेश कुमार दुबे , प्रमुख प्रतिनिधि बसंत कुमार तिवारी , दारा सिंह , प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र यादव टोटहां  , अरुण सिंह , शिव प्रताप सिंह , आशीष सिंह , डॉक्टर मंगल प्रसाद , डॉक्टर मोहम्मद शादाब कादरी , रविशंकर मिश्रा , राजेश सिंह , मास्टर सुहेल अहमद अंसारी , बरकतुल्लाह अंसारी , अनिरुद्ध प्रताप पांडे , दिलीप कुमार , रामानन्द त्रिपाठी,
प्रधान प्रतिनिधि इंद्रसेन सिंह आदि सैकड़ों जन मौजूद रहे |

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button