संतकबीरनगर

छात्रों व अभिभावकों की संगोष्ठी होनी चाहिए, जिससे बच्चों को अच्छा संस्कार मिले – विधायक

 

मेंहदावल ,संतकबीरनगर। शहर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के 45 वे वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेंहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि संघर्ष ही जीवन है। बच्चे हो या नौजवान जो लोग संघर्ष करेंगे वही आगे बढ़ेंगे। अपनी वर्तमान परिस्थिति को यदि आप बदलना चाहते हैं तो संघर्ष के लिए तैयार रहना पड़ेगा। इन्होंने विद्यालय के निदेशक रवि प्रकाश पांडेय के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस विद्यालय से निकले छात्र आज देश प्रदेश में नाम रोशन कर रहे है।
गुरुवार को मेंहदावल कस्बे में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। विधायक ने कहा कि विद्यालय परिवार को छात्रों एवं अभिभावकों के साथ संगोष्ठी का आयोजन करना चाहिए जिससे कि बेहतर संस्कार बच्चों को मिल सके। पहले की अपेक्षा आज के नौजवानों में संस्कार की कमी देखी जा रही है।
बच्चे को यदि संस्कार की ही शिक्षा दी जाएगी तो बेहतर सामाजिक माहौल कायम होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि प्रकाश पांडेय ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर शिक्षण संस्थान अग्रसर है और क्षेत्र में ज्ञान पुंज बढ़ाते हुए सांस्कृतिक मंचन के माध्यम से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ समाज व देश के प्रति उन्हें संकल्पित करने का कार्य कर रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभावान छात्र छात्राओं को देश के रूप में सजग प्रहरी के रूप में संकल्पित करना हमारा ध्येय व लक्ष्य है। बच्चों ने इस दौरान राष्ट्रीय गीत देशभक्ति मंचन के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने एकांकी प्रस्तुत करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया और लोग ताली बजाने पर मजबूर हो गए।इस दौरान प्रधानाचार्य रवि प्रकाश पांडेय, संजय पांडेय, राम प्रकाश मिश्रा, राजबली यादव ,नितेश बारी ,अनिल शुक्ल ,ओपी सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button