उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर

खैर टेक्निकल इंटर कालेज पर आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी

कक्षा 11 की छात्राओं ने  शानदार  तरीके से विज्ञान प्रदर्शनी का किया आयोजन सभी ने की सराहना

डुमरियागंज।
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बनगवां बरई स्थित खैर टेक्निकल इंटर कॉलेज के गर्ल्स सेक्शन पर  शनिवार को  विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें कक्षा 11 की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए कई शानदार और अच्छे मॉडल ज्ञान और आधुनिकता युग के प्रस्तुत किए। छात्राओं के तैयार किए गए विज्ञान और आधुनिक तकनीक के मॉडल देखकर सभी लोग प्रभावित हुए हो छात्राओं के हुनर और कला की प्रशंसा कीl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालेज के प्रबंधक डॉ  फैजान अहमद खान और विशिष्ट अतिथि के रूप में उप प्रबंधक इरशाद अहमद खान रहेl अतिथियों ने छात्राओं के प्रतिभा और हुनर की जमकर सराहना की और उन्हें आज का बाल वैज्ञानिक बताते हुए आगे चलकर महान वैज्ञानिक बनने की बात कहीl छात्राओं को उनकी उत्तम प्रस्तुति के लिए सम्मानित भी किया गया जिससे वे काफी उत्साहित दिखीl
 सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बनगवां बरई (डुमरियागंज) स्थित खैर टेक्निकल गर्ल्स इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की विज्ञान और ग्रह विज्ञान की छात्राओं के आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी के अन्तर्गत स्मार्ट इरिगेशन के माध्यम से कालेज की छात्रा अल्फिया खातून और फरिहा और शाइस्ता ने सैटेलाइट संचार माध्यम तथा नसरा फारूकी और सभीहां खातून और आसमा खातून ने दर्व चलित लिफ्ट, नफीसा खातून और शाहीन खातून और समीना बाथरूम में पृथ्वी का ध्रुवर्ण तथा नालिया शादीया असलम और फौजीया मरियम और आयशा खातून ने सौर ऊर्जा तथा अजमत जेहरा फातिमा खातून और महवश फारुकी ने दर्व चलित  क्रेन और मोमिना खातून आसवा खातून और नसीबा खातून ने र्दवचलित पुल और नसबा फातिमा रैना पांडे और फिजजा पांडे ने न्यूटन का नियम और इकरा नाज, हुदा शरीफ  आदि छात्राओं की टीम ने सौर ऊर्जा और र्दव चलित ब्रेक, मिट्टी की नमी के अनुसार वाटर पम्प का स्वचालित होना, स्मार्ट होम, ब्रेकर द्वारा विद्युत जनित्र, सौर ऊर्जा के
उपयोग  आदि माॅडल बनाकर बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया। छात्राओं के बनाए गए विभिन्न मॉडल स्टॉल अतिथियों ने निरीक्षण किया और उनकी सराहना कीl माॅडल टीम को ट्राॅफी व प्रमाण-पत्र दिये तथा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया ।इस मौके पर प्रधानाचार्य जमाल अहमद खान, मोहम्मद मुर्तुजा, अफजाल अहमद, जमाल अहमद खान, मौलाना मोहम्मद इब्राहिम, मौलाना अब्दुल रहमान लैसी, डॉ फैयाज अहमद, तालीम बेदारी के वरिष्ठ पदाधिकारी और वरिष्ठ पत्रकार सगीर खाकसार, वरिष्ठ पत्रकार हाशिम रिजवी, साइंस मॉडल के प्रोजेक्ट इंचार्ज गिरजेंद्र मिश्रा, खलील अहमद, सेवानिवृत्त एसआई अब्दुल अहद, पत्रकार आमिर रिजवी गुलजारउद्दीन मोहम्मद इमरान, अफजान फारूकी आदि उपस्थित रहेl कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक डॉक्टर फैजान अहमद और प्रधानाचार्य जमाल अहमद खान  ने विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल सभी आगंतुकों के प्रति आभार जतायाl

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button