उत्तर प्रदेशप्रयागराज

आर0 के0 स्कूल आफ नर्सिंग में विश्व कैंसर दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

 

प्रयागराज ख्वाजा एक्सप्रेस ब्यूरो सतीश चंद्र की रिपोर्ट

प्रयागराज, नैनी :- आज दिनांक 04.02.2023 को आर0 के0 स्कूल आफ नर्सिंग मवैया, नेैनी, प्रयागराज द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नर्सिंग कार्यवाहक प्राचार्या मरियम शेफाली दास ने छात्र-छात्राओं को विश्व कैंसर दिवस के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि विश्व में आज ही के दिन कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करने के लिये विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है उन्होने कहा कि विश्व कैंसर दिवस का प्राथमिक लक्ष्य कैंसर और बीमारी के कारण होने वाली मौतों को कम करना है। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित संस्थाध्यक्ष डाॅ0 आशुतोष त्रिपाठी जी ने छात्र-छात्राआंे को जानकारी देते हुये कहा कि सन 1933 में अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ ने स्विटजरलैंड मे जिनेवा में पहली बार विश्व कैंसर दिवस मनाया। वर्तमान में दुनिया भर में हर साल 76 लाख लोग कैंसर से दम तोड़ते हैं जिनमे से 40 लाख लोगों की समय से पहले 30 से 69 वर्ष की आयु में मृत्यु हो जाती है। इसलिये समय की मांग है कि इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ कैंसर से निपटने की व्यावहारिक रणनीति विकसित करना है।
उक्त कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक इं0 आशीष त्रिपाठी विधि प्राचार्य डाॅ0 मुहम्मद जफर रजिस्ट्रार अनुज शुक्ला एवं नर्सिंग की समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button