सिद्धार्थनगर

ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है- विधायक विनय वर्मा विनय वर्मा ने बेहतर प्रदर्शन करने पर बच्चों को पुस्कार देकर बढ़ाया हौसला

शोहरतगढ़।
विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महदेवा नानकार में बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ वार्षिक महोत्सव मनाया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने सरस्वती वंदना से की।अंजलि, साबिया,मनीषा, सोनिका, अनुराधा, काजल, अर्चिता, चांदनी,जयकिशन, अरुण, अनमोल, संतोष, कन्हैया, मोहित आदि बच्चों ने बड़ा नीक लागे देसवा के माटी व अन्य गीतों पर भी बेहतरीन प्रस्तुति दी।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लाक अध्यक्ष शोहरतगढ़ मनीष सिंह व मुख्य अतिथि विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने बेहतर प्रदर्शन करने पर बच्चों को पुस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया। वेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों का संस्कृति कार्यक्रम देखकर विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है।उचित मार्गदर्शन में बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में क्षेत्र और देश का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को कभी शिक्षा से वंचित न करने की अपील की। इस दौरान विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, रामदास मौर्या अपना दल एस विधानसभा अध्यक्ष शोहरतगढ़ समाज सेवी रवि अग्रवाल, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लाक अध्यक्ष शोहरतगढ़ मनीष सिंह, प्रमोद कुमार चौधरी एआरपी,ग्राम प्रधान राम मिलन चौधरी, प्रधानाध्यापिका कैंसर जहां, पृथ्वीपाल भारती, पंकज सिंह,उपासना मलिक,दीपा, संजीव बाल्यान,संजीव कुमार, अनिल कुमार सरोज आदि मौजूद रहे।
फोटो- बच्चों को पुरस्कृत करते विधायक विनय
(2) सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button