सिद्धार्थनगर

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ उपचुनाव का मतदान, चुनाव में कुल 56.62 प्रतिशत वोट पड़े

 शोहरतगढ़।
 विकास खण्ड के क्षेत्र पंचायत संख्या 41 का बीडीसी उप चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।इस अप चुनाव में कुल 56.62 प्रतिशत मतदान हुआ।
उप चुनाव में काफी हलचल देखने को मिला जहाँ प्रत्याशियों में उहापोह की स्थिति रही वहीँ मतदाताओं में काफी उत्साह रहा।सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से सतर्क रहे।मतदाता शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।उपचुनाव में शाम के बजे के बाद बूथ संख्या 155 प्राथमिक पाठशाला चोडार पर 293 मतदाताओं के सापेक्ष 199 मत दाताओं ने मतदान किया। बूथ संख्या 34 जूनियर हाईस्कूल दक्षिणी (रमवापुर नानकार) पर कुल मतदाता 667 के सापेक्ष 373 मतदान हुआ। बूथ संख्या 33 जूनियर हाईस्कूल उत्तरी (रमवापुर नानकार) पर 709 मतदाता के सापेक्ष 373 मत पड़े।इस प्रकार कुल 1669 मतदाताओं के सापेक्ष 945 मतदान हुआ जो कि 56.62 प्रतिशत रहा।
फोतो- मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतार में खड़े मतदाता

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button