उत्तर प्रदेशसंतकबीरनगर

सत्र के पहले दिन शिक्षक संकुल ने दिया इस्तीफा, दो वर्ष से नही मिला कोई मानदेय, त्वरित असमय आदेश से हो रहा मानसिक उत्पीड़न

संतकबीरनगर।विकास क्षेत्र बेलहर कलां के समस्त शिक्षक संकुल ने सामूहिक रूप से त्याग पत्र देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति में उनकी सहमति से कार्यालय सहायक रंजीत पाण्डेय को इस्तीफा दिया। संकुलों ने अपने लिखित पत्र में कहा कि विगत कई वर्षों से सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं,तथा पिछले तीन वर्षों से विभिन्न न्याय पंचायत में शिक्षक संकुल के पद पर कार्यरत हैं. विभाग द्वारा इनको को अपने विद्यालय के साथ-साथ कई अन्य विद्यालयों के विभागीय सूचनाओं का आदान-प्रदान,दीक्षा प्रशिक्षण, डीबीटी व यू-डायस प्लस पोर्टल पर डाटा फीड़िग जैसे कार्यों को बिना विद्यालय छोड़े करवाने का आदेश जारी किया गया हैं. प्रत्येक माह दोपहर छुट्टी के समय 03से05 बजे तक न्याय पंचायत स्तरीय समीक्षा बैठक व डीसीएफ का कार्य भी अनिवार्य किया गया हैं। असमय दिन रात कभी भी त्वरित सूचना मांगने। जिससे शिक्षकों को मानसिक परेशानी हो रही है।इन कार्यों में व्यक्तिगत समय,पैसा व मोबाइल डाटा खर्च होता हैं। विद्यालय में शिक्षण कार्य भी प्रभावित होता हैं। जबकि उपरोक्त कार्यों के लिए शिक्षक संकुलों को विभाग द्वारा 2 वषोॅ से किसी भी प्रकार का कोई मानदेय नहीं दिया गया हैं। साथ ही साथ संकुल क्षेत्र के विद्यालयों द्वारा अपने कार्यों को समय से न करने पर शिक्षक संकुल की जवाबदेही तय कर दी जाती हैं,जो की किसी भी प्रकार से उचित नहीं हैं।जिस कारण से शिक्षक संकुल का कार्य करने में असमर्थता जताते हुए तत्काल अपने शिक्षक संकुल पद से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष के सी सिंह,नवीन त्रिपाठी,खान मोहम्मद ओसामा, जुबेर अहमद अंसारी, सिराजुद्दीन,मनोज कुमार,सुधांशू, मोहम्मद नसीम,सिद्ध सागर, सुनील वर्मा,राजीव,अशफाक, मनीष,सुनील,सुशील,राजेश, अजय,रजनीश,इकबाल,पंकज, अखिलेश,आदि कुल तैतीस संकुलों ने इस्तीफा दिया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button