तेज रफ्तार विवाद हत्याकांड के फरार आरोपी विशाल यादव ने किया आत्मसमर्पण

गौरव कुशवाहा
देवरिया। जनपद के खुखुंदू थाना क्षेत्र के बरवा उपाध्याय गांव में 6 फरवरी 2025 को तेज रफ्तार वाहन चलाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें दिनेश गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तारकेश्वर गुप्ता ने 12 फरवरी को लखनऊ पीजीआई में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना के संबंध में उमेश गुप्ता की तहरीर पर खुखुंदू थाने में मुकदमा संख्या 19/25 धारा 191(2), 115(2), 352, 103(1), 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी विशाल यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी। पुलिस के बढ़ते दबाव और सघन अभियान के चलते, विशाल यादव ने सोमवार को खुखुंदू थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने स्पष्ट किया कि जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध सख्त अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि इस घटना के बाद देवरिया सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई थी, जिससे मामले ने और तूल पकड़ा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मृतक दिनेश गुप्ता के परिजनों से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था।