लखनऊ में अवैध निर्माण पर एक्शन, 3 मकान-दुकान और 20 रो हाउस एलडीए ने किए सील
राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण पर कार्रवाई तेजी चल रही है। अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एलडीए ने इन्दिरा नगर से लेकर सरोजनीनगर के बिजनौर तक कार्रवाई की। इस दौरान तीन अवैध निर्माण और 20 रोहाउस भवनों को सील कर दिया गया। प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी संजय जिंदल की टीम ने इन्दिरा नगर में कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि तकरोही रोड पर 1500 वर्गफुट क्षेत्रफल में डॉ. प्रतीक कुमार और अन्य अवैध निर्माण करा रहे थे। बेसमेंट, भूतल एवं प्रथम तल पर दुकानें और हॉल का निर्माण कराया गया था।
वहीं, श्याम लाल यादव और अन्य तकरोही रोड पर लक्ष्मण मार्केट के सामने 1500 वर्गफट में व्यावसायिक उपयोग केलिए बेसमेंट समेत दो मंजिला निर्माण करा रहे थे। इन्द्रपाल यादव व अन्य तकरोही बाजार में रूकाना टावर, कदीर आटा चक्की के पास लगभग 1200 वर्गफुट क्षेत्रफल में बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल और द्वितीय तल बनवा रहे थे। मनचित्र स्वीकृत कराए बिना हो रहे इन अवैध निर्माणों के विरुद्ध विहित कोर्ट ने सीलिंग के आदेश दिए थे। इन्हीं आदेशों का आज पालन कराया गया।
100-100 वर्गमीटर में बना रहे थे रो-हाउस
प्रवर्तन जोन-2 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि ओमैक्स बाउन्ड्री के पीछे लगभग 20,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से 100-100 वर्गमीटर के 20 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। अमरनाथ सिंह की ओर से कराए जा रहे इस निर्माण के खिलाफ सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे। शनिवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से इनको सील कर दिया गया।