डिप्टी सीएम केशव मौर्य की पत्नी ने गांव-गांव जाकर पति के लिए मांगा समर्थन
- गांव-गांव लोगों के बीच जाकर वोट अपील करती दिखीं केशव मौर्य की पत्नी
सिराथू। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की पत्नी राजकुमारी सिराथू में पति को जीत दिलाने के लिए चुनाव प्रचार की कमान खुद भी संभाल रही हैं। सिराथू में केशव की जीत सुनिश्चित करने के लिए उनकी पत्नी राजकुमारी ने हर वर्ग को साधने का प्रयास शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में वह गांव-गांव लोगों के बीच जाकर वोट अपील करती हुई देखी जा सकती है।
सरकार की उपलब्धियों और बीते 5 साल में हुए कार्यों से अवगत करवाया
राजकुमारी ने सिराथू विधानसभा क्षेत्र के गांव कैमा और अनेठा पहुंचकर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सिराथू के लोगों को प्रदेश की सरकार की उपलब्धियों और बीते 5 साल में हुए कार्यों से अवगत करवाया। सिराथू के मतदाताओं से राजकुमारी का कहना है कि, अगर आपने प्यार और आशीर्वाद देकर उन पर विश्वास जताया तो विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार की भी तमाम महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में बताया।
BJP ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को उम्मीदवार
आपको बता दें कि, प्रयागराज मंडल की सिराथू विधानसभा सीट पर 27 फरवरी को मतदान होना हैं। सिराथू विधानसभा सीट से भाजपा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को उम्मीदवार बनाया है, वहीं समाजवादी पार्टी ने पल्लवी पटेल (अपना दल कमेरा) को चुनावी मैदान में उतारा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को जीत दिलाने के लिए पार्टी कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाह रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी सिराथू पहुंचकर चुनाव प्रचार किया था। प्रचार के दौरान अनुप्रिया पटेल ने पल्लवी पटेल पर जमकर निशाना साधा था।