देशमनोरंजनराज्यविदेश

ध्रुव राठी पर FIR, आखिर किस मामले में फंस गए यूट्यूबर?

फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। क्योंकि महाराष्ट्र नोडल साइबर पुलिस की तरफ से उनके ऊपर एक FIR दर्ज की गई है। आखिर ध्रुव राठी किस मामले में कानूनी पचड़े में फंसे हैं। चलिए आपको बताते हैं।

FIR में ये आरोप लगाया गया है कि ध्रुव राठी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला को लेकर एक फेक पोस्ट किया था। ध्रुव राठी के नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पैरोडी अकाउंट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि के UPSC क्वालीफाई करने को लेकर एक ट्वीट किया गया था।

पोस्ट में आरोप लगाया गया कि अंजलि बिरला ने बिना यूपीएससी की परीक्षा दिए ही पेपर क्लीयर कर लिया। अब पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की मानहानि की धाराओं के तहत मामला दर्ज़ किया है। इसके अलावा IT एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है।

संबंधित समाचार

Back to top button