देश के सबसे बड़े यूट्यूबर्स की बात की जाए तो आपके जहन सबसे पहले कैरी मिनाटी, भुवन बाम और आशिष चंचलानी जैसे नाम आएंगे। ये देश के बड़े यूट्यूबर्स हैं और इनके वीडियो काफी देखे जाते हैं।
लेकिन क्या इनमें से कोई देश का नंबर वन यू-ट्यूबर है? क्या आप इनसे भी बड़े यूट्यबर को जानते हैं। जिनके सब्सक्राइबर इनके मुकाबले काफी ज्यादा हैं।
देश के नंबर वन यू-ट्यूबर हैं के एल ब्रो। जिनके यूट्यूब चैनल का पूरा नाम के एल ब्रो बीजु रिथविक है। आज की तारीख में उनके 48.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, यानी पांच करोड़ में सिर्फ 14 लाख कम।
वह अपने परिवार और उनकी रोज की दिनचर्या से जुड़े वीडियो पोस्ट करते हैं। एकदम नॉर्मल वीडियो जिसमें घरबार में जो घट रहा, वही दिखाया जाता है।
उनका चैनल करीब 4 साल पुराना है। जिस पर लगभग ढाई हजार वीडियो पोस्ट हुए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर कैरी मिनाटी हैं, जिनके अभी 42 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।