लखनऊ एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल-3 से उड़ानें शुरू, इन देशों के लिए मिलेगी फ्लाइट
लखनऊ: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल-3 से बुधवार को सभी अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन शुरू हो गया. टर्मिनल-3 से यात्री 21 अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों के माध्यम से 8 देशों की यात्रा कर सकेंगे. करोड़ों रुपये खर्च कर बनाए गये टर्मिनल-3 पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाए मिलेंगी. यात्रियों की सुविधा के लिए यहां डेढ़ दर्जन से अधिक टिकट काउंटर और सभी एयरलाइंस ने अपने-अपने बोर्डिंग काउंटर भी बनाए हैं. एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट की तर्ज पर डीजी सेवा भी मिलेगी. मालूम हो कि चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बीते 10 मार्च को वर्चुअल रूप से किया गया था। जिसके बाद यहां से घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू किया गया.
दो बार डेट बदलने के बाद शुरू हो सका संचालन
जबकि अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन टर्मिनल-1 से स्थानांतरित कर टर्मिनल-3 से किये जाने के लिए पहले आठ व फिर इसे बढ़ाकर 12 जून कर दिया गया था. लेकिन 12 जून को भी अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन टर्मिनल-3 से नहीं शुरू हो सका. इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने मंगलवार रात 12 बजे से यह व्यवस्था लागू की थी.
20 टिकट काउंटर बनाए गए
करीब 2400 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गये टर्मिनल-3 से हर साल 80 लाख यात्री उड़ान भर सकते हैं. एयरपोर्ट का टर्मिनल-3 शुरू हो जाने से करीब 13 हजार लोगों को रोजगार भी मिलने का दावा किया जा रहा है. टर्मिनल-3 पर यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए लाइन में न खड़ा होना पड़े. इसके लिए यहां 20 टिकट बिक्री काउंटर बनाए गए हैं. इन काउंटर्स पर हर समय कर्मचारी मौजूद होंगे. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए अलग-अलग कंपनियों ने अपने बोर्डिंग काउंटर भी बनाए हैं. इसमें इंडिगो एयरलाइंस, एयर इंडिया एक्सप्रेस, सऊदी एयरलाइंस, ओमान एयर, थाई एयर एशिया, फ्लाईनास, सलाम एयर प्रमुख हैं. इन कंपनियों ने अपने बोर्डिंग काउंटर के साथ ही इमिग्रेशन और कस्टम ऑफिस भी शिफ्ट कर लिए हैं.