अकोला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के अकोला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वे (राहुल गांधी) हाथ में संविधान पकड़कर लहराते हैं। लेकिन दो दिन पहले उनकी पोल खुल गई। वे जिस संविधान को वे लहराते हैं उसकी कॉपी आई जिस पर ऊपर तो भारत का संविधान लिखा था लेकिन अंदर सारे के सारे पन्ने कोरे थे।
उन्होंने राहुल पर तंज करते हुए कहा कि राहुल बाबा, संविधान का तो अपमान मत कीजिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने संविधान को मजाक बनाकर रख दिया है और प्रधानमंत्री मोदी ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है जो एक प्रकार से बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि है।