गर्भवती महिला ने ससुरालियों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप
कार और ₹5 लाख की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर निकाला घर से, SSP से लगाई न्याय की गुहार

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
बरेली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र की सैनिक कॉलोनी, गली नंबर-6 निवासी एक सात माह की गर्भवती महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को शिकायत पत्र सौंप कर न्याय की मांग की है। पीड़िता के अनुसार, उसका विवाह 11 जुलाई 2024 को हिंदू रीति-रिवाजों से वरुण गुप्ता पुत्र भगवान गुप्ता उर्फ डब्लू गुप्ता, निवासी ग्राम बलिया, थाना भमोरा से हुआ था। विवाह में परिजनों ने अपनी सामर्थ्यानुसार दहेज दिया, लेकिन कुछ समय बाद पति, ससुर, सास, तहेरी सास, तहेरे ससुर और देवर ने कार और ₹5 लाख की अतिरिक्त मांग शुरू कर दी। महिला का आरोप है कि जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो उसे गालियां दी जाने लगीं, मारपीट की गई और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। 25 मार्च 2025 को ससुरालवालों ने उसे पीटकर घर से निकाल दिया और दरवाजा बंद कर लिया। महिला ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस बुलवाई। सूचना पर मायके वाले पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए। पीड़िता ने एसएसपी से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि उसे और उसके होने वाले बच्चे को न्याय मिल सके।