प्रतीक सिंह की मौत से वंश हुआ समाप्त, 15 साल पहले हो चुका था माता-पिता का निधन

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
बरेली। एक दिल दहला देने वाली घटना में बरेली सैटेलाइट बस स्टैंड पर रोडवेज बस की टक्कर से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय प्रतीक सिंह पुत्र स्वर्गीय ओमपाल सिंह निवासी ग्राम धमनपुर, थाना तिलहर, जिला शाहजहांपुर के रूप में हुई है। प्रतीक सिंह उत्तराखंड के सितारगंज स्थित एक निजी प्लांट में नौकरी करता था और शुक्रवार को घर लौट रहा था। वह सितारगंज से रोडवेज बस से चला था और बरेली सैटेलाइट बस स्टैंड पर उतरकर दूसरी बस पकड़ने वाला था, तभी रोडवेज की ही एक दूसरी बस ने उसे टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही बारादरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया। शनिवार सुबह पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के चाचा सोमपाल सिंह ने बताया कि प्रतीक अपने परिवार में इकलौता वारिस था। उसके माता-पिता की मृत्यु लगभग 15 वर्ष पहले हो चुकी थी, न ही कोई भाई था और न ही बहन। प्रतीक ही परिवार की अंतिम आश और वंश का अंतिम दीपक था वो भी बुझ गया ।
थाना बारादरी पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है और संबंधित रोडवेज बस चालक की पहचान और कार्रवाई की प्रक्रिया में जुटी है।