हरियाणा में पहले चरण के मतदान से पहले घमासान तेज हो गया है। आज योगी आदित्यनाथ हरियाणा में धुआंधार रैली कर रहे हैं, वहीं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की भी ज्वाइंट रैली हुई। राहुल, प्रियंका की हरियाणा में विजय संकल्प रैली के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। दरअसल, कांग्रेस में इस वक्त भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा दोनों के बीच मान-मनौव्वल की कोशिश की जा रही है। दोनों ही नेता सीएम पद को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहते हैं। इस बीच आज एक अलग तस्वीर देखने को मिली।
हैरानी भरे थे दोनों नेताओं के हावभाव
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा का हाथ अपने हाथों से पकड़कर मिलवाया। बता दें कि नारायणगढ़ की रैली समाप्त होने के बाद सभी नेताओं ने एक साथ हाथ उठाकर जनता का अभिवादन किया। इस दौरान कुमारी शैलजा राहुल गांधी के एक तरफ खड़ी थीं और दूसरी तरह भूपिंदर सिंह हुड्डा थे। तभी राहुल गांधी ने पीछे हटते हुए दोनों नेताओं का हाथ मिला दिया। इस दौरान जनता ने जमकर तालियां बजाई। हालांकि दोनों ही नेताओं के जो हावभाव थे उससे साफ जाहिर होता है कि इसके लिए ना तो हुड्डा तैयार थे और ना ही शैलजा। चूंकि ये काम राहुल गांधी ने किया तो दोनों बिना किसी झिझक के हाथ मिला लिए।
देखें वीडियो-
VIDEO | Haryana Election: Congress MP Kumari Selja (@Kumari_Selja) and former Haryana CM and party leader and Bhupinder Singh Hooda (@BhupinderShooda) shared the stage with Leader of Opposition Rahul Gandhi (@RahulGandhi) and Congress leader Priyanka Gandhi (@priyankagandhi) at a… pic.twitter.com/xL8Vb0LeiX
— Press Trust of India (@PTI_News) September 30, 2024
इससे पहले रैली में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अडानी खेत में मेहनत नहीं करते, कोई छोटा व्यापार नहीं करते, लेकिन फिर भी हर सुबह उनके बैंक अकाउंट में सुनामी की तरह पैसा आ जाता है। उतना ही पैसा देशवासियों के बैंक अकाउंट से तूफान की तरह निकलता जा रहा है।