Lucknow accident : सड़क किनारे सो रहे मजदूर पर पलटा ओवरलोड डंपर : सुबह तड़के हुई दुर्घटना, नहीं हो सकी शिनाख्त

Overloaded dumper overturned on laborer: : ठाकुरगंज थाना अंतर्गत लखनऊ-कानपुर बाईपास (रिंग रोड) के समीप सोमवार सुबह एक दर्दनाक दुर्घटना हो गई। जहां सड़क किनारे सो रहे एक मजदूर पर ओवरलोड डंपर लपट गया। घटनास्थल पर ही मजदूर की मौत हो गई। वहीं, डंपर चालक भी जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मजदूर के शव को बाहर निकाल उसे पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है। फिलहाल, देर शाम पर शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय के मुताबिक, क्षेत्र के दुबग्गा तिराहे से बुद्धेश्वर मंदिर की तरफ जाने वाले लखनऊ-कानपुर बाईपास पर सुबह पांच बजे मिट्टी से लदा डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें सड़क किनारे सो रहे मजदूर की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डंपर के नीचे दबने से मजदूर की मौत हो गई, जबकि आरोपित चालक भी जख्मी हो गया। इसके बाद राहगीरों ने चालक को घेर पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने डंपर चालक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और क्रेन की मदद से डंपर को हटाते हुए मजदूर के शव को बाहर निकाला
। हालांकि, पुलिस ने लोगों से पूछताछ की बावजूद इसके मजदूर की पहचान नहीं हो सकी। मौके पर मौजूद साथी मजदूरों ने बताया कि वह मृतक को भूरा कहकर पुकारते थे। वह कहां का निवासी है। इसकी जानकारी किसी को नहीं है। साथी मजदूरों ने बताया कि भूरा उनके साथ सीमेंट गोदाम में माल की लोडिंग और अनलोडिंग करता था। रात में वह बाइपास के किनारे सो जाता था। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज का कहना है कि डंपर डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क पर सो रहे मजदूर पर पलट गया था। पहचान न होने पर मजदूर की फोटोग्राफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रेषित की गई है। ताकि, 72 घंटे के भीतर शव की शिनाख्त हो सके।