सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर लखनऊवासियों को दी डबल डेकर बस की सौगात, जानिए कहां से कहां तक होगा संचालित
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आकांक्षा हाट का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने लखनऊवासियों को बड़ी सौगात देते हुए डबल डेकर ईवी बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। सीएम योगी ने बस का उद्घाटन करने के बाद बस के अंदर जाकर भी देखा।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा डबल डेकर ईवी बस से यातायात सुधरेगा और यह पर्यावरण के लिए भी अच्छा कदम साबित होगा। आने वाले समय में प्रदेश के बाकी प्रमुख शहरों में भी इस तरह की बसें चलाई जाएंगी।
डबल डेकर बस का किराया
लखनऊ में पहली बार ईवी डबल डेकर बसें चलेंगी। यह बस कामता से लेकर एयरपोर्ट तक जाएगी। करीब 30 किलोमीटर के रूट में बस का न्यूनतम किराया 12 रुपए और अधिकतम किराया 45 रुपए होगा। दिनभर में करीब 500 से ज्यादा लोग इस बस में सफर कर सकेंगे।
इस रूट पर कर सकेंगे डबल डेकर बस से सफर
ईवी डबल डेकर बस लखनऊ के नौ प्रमुख चौराहों पर रुकेगी। इसमें कमता, हुसडिया, इकाना स्टेडियम, सूडा ऑफिस, अहिमामऊ, अवध शिल्पग्राम, उत्तरेटिया, रमाबाई मैदान, ट्रांसपोर्ट नगर, एयरपोर्ट मोड़ के रूट हैं। 10 नवंबर से बस शहर के रूट पर दौड़ती नजर आएगी।
एयरपोर्ट से यह होगा किराया
- एयरपोर्ट से ट्रांसपोर्ट नगर 12 रुपए
- रमाबाई मैदान 20 रुपए
- उतरेटिया 25 रुपए
- अवध शिल्पग्राम 30 रुपए
- अहिमामऊ 35 रुपए
- सूडा ऑफिस 35 रुपए
- इकाना स्टेडियम 35 रुपए
- कामता बस स्टेशन 40 रुपए