उत्तर प्रदेशसंतकबीरनगर

क्षतिग्रस्त पुल से कभी भी हो सकती बड़ी दुर्घटना

संतकबीरनगर। बीएमसीटी बस्ती-मेंहदावल मार्ग पर  पिपरा हंकार और लोहरौली बाजार के बीच स्थित पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। व्यस्ततम सड़कों में शुमार इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। क्षतिग्रस्त पुल राहगीरों सहित क्षेत्रवासियों की परेशानी का कारण बना हुआ है।वर्षों पूर्व शासन द्वारा भारी भरकम धन खर्च करके बस्ती,मेंहदावल, कैम्पियरगंज,तमकुहीराज(बीएमसीटी) मार्ग का निर्माण कार्य करा दिया लेकिन दुधारा थाना क्षेत्र के पिपरा हंकार और लोहरौली बाजार के बीच स्थित पुल आज भी अपनी पुरानी हालत में है। पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। व्यस्ततम सड़कों में शुमार इस सड़क पर दो पहिया,तीन पहिया सहित बड़े वाहनों का आना जाना लगा रहता है। पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। बता दें कि इससे कुछ वर्ष पहले भी पुल क्षतिग्रस्त हो गया था जिस पर विभागीय जिम्मेदारों ने मरम्मत कराया था। पुल क्षतिग्रस्त होना राहगीरों सहित क्षेत्रवासियों की परेशानी का कारण बना हुआ है। जानकारी व मांग के बाद भी संबंधित जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं। क्षेत्रीय ग्रामीण अहमद जमाल,दयाराम त्रिपाठी, इसमत हुसैन सिद्दीकी,महेश कुमार,सुभाष चन्द्र कन्नौजिया,नियाज़ अली,सुहेल अहमद,इरफान अहमद,गुड्डू विश्वकर्मा,विनोद विश्वकर्मा,खालिद कमाल,समीउल्लाह अंसारी,वकालत हुसैन सिद्दीकी, मुकामत हुसैन सिद्दीकी,डा.अब्दुल करीम, हाफ़िज़ मकसूद अहमद आदि ने शासन-प्रशासन से पुल का निर्माण कार्य कराए जाने की मांग किए हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button