उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर

अनारक्षित सीट घोषित होने से चुनाव लड़ने वालों में ख़ुशी की लहर *प्रत्याशी बनने की तैयारी मे जुटे लोगों ने कहा विकास के मुद्दे होंगे अहम

शोहरतगढ़।
चुनाव आयोग द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के
लिए अनारक्षित सीट की घोषणा होते ही आगामी चुनाव में ताल ठोंकने वालों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई।नगर पंचायत शोहरतगढ़ का विस्तार होने के बाद पहली बार नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में सामान्य वर्ग के कुछ दिग्गजों के भी चुनाव मैदान में उतरने की प्रबल सम्भावना है।ऐसे में यदि शोहरतगढ़ नगर पंचायत सीट आरक्षित हो जाता तो कई लोगों के चुनाव लड़ने के इरादे पर पानी फिर जाता।पिछले कई बार से आदर्श नगर पंचायत में आरक्षित सीट पर लोग चुनाव लड़ पाये।इस बार अनारक्षित सीट होने से लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।लोग जोर शोर से चुनावी मैदान में कूदने की तैयारी में जुट गए हैं।
इस सम्बन्ध में पिछले कई बार जिनके घर में प्रधानी रही अभय प्रताप सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उत्तर रहे हैं।अभय प्रताप सिंह ने कहा कि नगर पंचायत शोहरतगढ़ के लिए चुनाव आयोग द्वारा लिया गया फैसला तारीफ के काबिल है।इससे सभी इच्छुक लोगों को चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने का मौका मिलेगा और जनता को भी उचित प्रत्याशी को चुनने का मौका मिलेगा।
इस सम्बन्ध में पिछले कई वर्षों से राजनीति से जुड़े
और आगामी चुनाव में नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे रवि अग्रवाल ने कहा कि आगामी नगर पंचायत चुनाव में सभी वर्गों के लोगों को चुनाव लड़ने मौका मिल रहा है।ये बड़ी ही ख़ुशी की बात है।इस चुनाव में जनता को बेहतर नगर पंचायत अध्यक्ष चुनने का मौका मिलेगा।जनता को भी इस बार नगर पंचायत का बेहतर विकास करने वाले प्रत्याशी को चुनने का मौका मिलेगा।
वहीं इस बार नगर पंचायत का चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे पूर्व प्रधान गडाकुल श्यामसुंदर चौधरी ने कहा कि जनता को मौका मिला है एक योग्य नगर पंचायत अध्यक्ष चुनने का जो नगर पंचायत का बेहतर विकास कर सके।जनता को मूलभुत सुविधाएं मुहैया कराने वाले एक ऐसे व्यक्ति का चुनाव किया जाना जो जनता के सुख दुःख का पूरा ख्याल रखे।पिछले कई वर्षों से राजनीति से जुड़े और पहली बार चुनाव की तैयारी कर रहे पप्पू बाबा ने कहा कि नगर पंचायत के विस्तार के बाद कस्बे के आलावा छतहरी,छतहरा,मेढवा,नरायनपुर,नीबी दोहनी और गडाकुल गाँव भी शामिल हुए हैं जिनका विकास शहरी क्षेत्र के रूप में होना अत्यंत आवश्यक है।जहां की जनता इस बार नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर काफी उत्सुक है।जनता को विकास करने वाले प्रत्याशी को चुनने का बेहतरीन मौका मिला है जिसका जनता भरपूर लाभ उठाएगी। इनके अलावा पिछले कई बार से चुनाव की तैयारी करने वाले नवाब खान को भी इस बार चुनाव लड़ने का मौका मिल रहा है।नवाब खान ऊर्फ शाहरुख़ खान ने कहा कि पिछले कई बार चुनाव की तैयारी तो करता रहा पर आरक्षित सीट हो जाने की वजह से चुनाव लड़ने से वंचित रह जाता था।इस बार मुझे चुनाव लड़ने का मौका मिला है।विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की तयारी कर रहा हूँ। इनके आलावा भी कई लोग चुनाव लड़ने की तैयारी में जूते होने की आशंका जताई जा रही है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button