लखनऊ में नीट एग्जाम रद्द करने की मांग, विधानभवन घेरने जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
लखनऊ। राजधानी में मंगलवार को नीट एग्जाम रद्द कर दोबारा परीक्षा कराये जाने की मांग को लेकर समाजवादी छात्र सभा की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने पहले तो छात्रसभा के कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन जब वह नहीं माने पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।
समाजवादी छात्र सभा के सौ से अधिक कार्यकर्ता हजरतगंज स्थित विक्रमादित्य मार्ग से होते हुए विधानभवन का घेराव करने जा रहे थे। लेकिन पुलिस उससे पहले ही सभी को बैरिकेडिंग के सहारे रोक लिया। काफी संख्या में प्रदर्शनीकारी जब उग्र होने के प्रयास करने लगे तो पुलिस ने इनको हिरासत में लिया है। हालांकि किसी भी प्रदर्शनकारी को चोट लगने की सूचना नहीं है।
बता दें कि नीट परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद से लगातार परीक्षा रद् करने की मांग की जा रही है जिसके क्रम में समाजवादी छात्र सभा के लोग भी प्रदर्शन कर रहे हैं। परीक्षा रद्द करने की मांग लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। छात्र सभा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को इस्तीफा देना चाहिए और इसकी जांच करानी चाहिए। उन्होंने कि केन्द्र सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।