खेल-खिलाड़ी

ग्लेन मैक्सवेल के तूफान में उड़ा भारत, ऋतुराज गायकवाड़ का शतक गया बेकार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों कि टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कल रात गुवाहाटी के बारसपाड़ा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया और सीरीज में अपने-आप को बनाए रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम गेंद पर इस मैच को जीता।

इससे पहले इस सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की थी। लेकिन इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर इस सीरीज को 1-2 पर लाकर खड़ा कर दिया है।

5 मैचों की इस सीरीज को जीतने के लिए भारत को अगले 2 मैचों में से कम से कम एक मैच जीतना होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम चाहेगी कि वह इस जीत के मूमेंटम को बरकरार रखते हुए इस टी-20 सीरीज में जीत दर्ज करे।

गायकवाड़ ने जड़ा शानदार शतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ ख़ास अच्छी नहीं रही। भारत ने 24 रन पर ही अपने 2 विकेट गवां दिए थे।

जिसमें ईशान किशन बिना खाता खोले ही पवेलियन वापिस लौट गए। लेकिन इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत की मैच में वापसी कराई।

सूर्या 39 रन बनाकर आउट हुए। सूर्या के आउट होते ही ऋतुराज ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दी। गायकवाड़ ने 13 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 57 गेंदों में नाबाद 123 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और भारत के स्कोर को 222 तक पहुंचा दिया।

इसके अलावा तिलक वर्मा ने भी 31 रनों की नाबाद पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए जेसन बेहरानडॉफ ने शानदार गेंदबाजी की और अपने कोटे के 4 ओवरों में महज 12 रन देकर 1 विकेट हांसिल किया।

मैक्सवेल ने की भारतीय गेंदबाजों की धुनाई

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ताबड़तोड़ अंदाज में पारी की शुरुआत की। ट्रैविस हेड ने पहले ही ओवर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी।

हेड ने 18 गेंदों में 35 रन बनाए। लेकिन शुरूआती 2 विकेट गिरने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाल लिया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

मैक्सवेल ने भारत के सभी गेंदबाजों की खूब धुनाई की। मैक्सवेल ने 8 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 48 गेंदों में नाबाद 104 रन की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे।

कप्तान मैथ्यू वेड ने मैक्सवेल का बखूबी साथ निभाया। वेड ने भी 16 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आखिरी ओवर में 21 रनों की आवश्यकता थी और मैक्सवेल ने प्रसिद्ध कृष्णा के उस ओवर में लगातार एक चक्का छक्का और 3 चौके जड़कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।

भारत की प्लेइंग-11

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

ट्रैविस हेड, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा, केन रिचर्डसन

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button