देशबड़ी खबर

Bihar Board: BSEB ने जारी किया 2025 का एग्जाम कैलेंडर, किन तारीखों पर होगी इंटर और मैट्रिक की परीक्षा; देखें डिटेल्स

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज यानी 7 दिसंबर को आगामी वर्ष 2025 में आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, डी०एल०एड० प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) परीक्षा, डी०पी०एड० परीक्षा एवं सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के वर्ग-6 में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा इत्यादि से संबंधित वार्षिक परीक्षा का विवरण शामिल है। इसकी घोषणा  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने की।

कब से कब तक होगी इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा

  • जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 का आयोजन 1 फरवरी से लेकर 15 फरवरी 2025 तक किया जाएगा।
  • वहीं, मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2025 को 17 फरवरी से लेकर 25 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
  • इंटरमीडिएट और मैट्रिक दोनों परीक्षाओं को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा।

Khwaza Express

Khwaza Express Media Group has been known for its unbiased, fearless and responsible Hindi journalism since 2008. The proud journey since 16 years has been full of challenges, success, milestones, and love of readers. Above all, we are honored to be the voice of society from several years. Because of our firm belief in integrity and honesty, along with people oriented journalism, it has been possible to serve news & views almost every day since 2008.

संबंधित समाचार

Back to top button