आंवलाउत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली
आयुर्वेदिक इलाज पर बढ़ रहा भरोसा, शिवपुरी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के OPD में रोज आ रहे 50 से 60 मरीज
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
सिरौली। आयुर्वेदिक इलाज पर पर लोगों का भरोसा बढ़ रहा है. राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर अब बड़ी संख्या में लोग अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निदान के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सक के पास पहुंच रहे हैं.
आयुर्वेद चिकित्सालय में रोज 50 से 60 मरीज आयुर्वेद इलाज लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे रहे हैं। शिवपुरी के आयुर्वेद चिकित्सालय के फार्मासिस्ट रमाकांत पांडेय ने बताया कि बीते 100 दिन में हमारे यहां OPD में 4600 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है
पहले शहर में आयुर्वेद चिकित्सालय होने से मरीजों को बाहर या फिर प्राइवेट अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ता था, लेकिन अब मरीजों को बेहतर सुविधा केसाथ ही सभी आयुर्वेदिक औषधि उपलब्ध कराई जा रही हैं।