पीडीए की बैठक में सपा सरकार बनाने को लेकर चर्चा

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आदिल बेग
मीरगंज।119 मीरगंज विधानसभा में गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के एवं जिला अध्यक्ष बरेली शिवचरण कश्यप के निर्देश पर 119 मीरगंज विधानसभा में सेक्टर भमोरा में पीडीए की बैठक सेक्टर प्रभारी आजाद हुसैन के नेतृत्व में रही।इस दौरान विधानसभा प्रभारी मनोहर सिंह पटेल विधानसभा, अध्यक्ष सुरेश गंगवार, शिवम सक्सेना नंदराम राजपूत, सुरेश वाल्मीकि, बुद्धसेन कश्यप, भूपराम वर्मा, तुलाराम वर्मा,नोनी राम कश्यप, मेवाराम कश्यप आजाद हुसैन राम बहादुर मौर्य श्यामलाल कश्यप मनु वाल्मीकि रिंकू प्रजापति आदेश पांडे रामलाल रामलाल वर्मा मनोज शर्मा पातीराम दिवाकर रामभरोंसे वाल्मीकि सत्यपाल जाटव नरेश वाल्मीकि सुंदर राजपूत आदि लोग बैठक में मौजूद रहे। सभी ने माना है कि आगामी 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है।सपा सरकार की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं का खूब प्रचार प्रसार किया।और पंपलेट भी वितरित किया।