आंवलाउत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली
गरूड़ पुराण कथा का छठा दिन भक्ति श्रेष्ठ है- डॉ विनीत विधार्थी दर्शन शास्त्री
- ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
- आंवला। तहसील आंवला के मोहल्ला त्रिपोलिया ढाल स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर चल रहे गरूड़ पुराण कथा में आज डॉ विनीत विधार्थी दर्शन शास्त्री के द्वारा भक्ति कर्म ज्ञान की चर्चा की गयी उन्होंने इस संदर्भ में कहा कि भक्ति सर्वोपरि है ज्ञानमार्ग में नियम बाधाएं बहुत है और कर्म मार्ग जटिल है जबकि भक्ति अतिश्रेष्ठ मार्ग है भगवान भी भक्ति पथ का समर्थन करते हैं। भक्ति में कोई भेदभाव नहीं है शवरी ने भगवान राम की समर्पित भाव से भक्ति की और भगवान को प्राप्त कर उनकी निस्वार्थ भक्ति को प्राप्त किया।जिस ने भी भगवान की भक्ति की वह निहाल हो गया मीरा, नरसी, मेहता धन्ना जाट इस के प्रत्यक्ष उदाहरण है।
- कार्यक्रम में रामजी मल, मुन्ना लाल, प्रज्ञा, प्रखर, आयुष, देवेन्द्र गुप्ता आदि ने भाग लिया।