यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74 वां जन्म दिवस बडे धूमधाम से मनाया गया
भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी के द्वारा काटा गया केक दी गयी जन्मदिन की शुभकामनाएं
- भगवान विश्वकर्मा की भी मनायी गयी
बरेली ।आंवला
आँवला। तहसील क्षेत्र के ग्राम कसूमरा स्थित पवित्र मैंथे फेयर एंड ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड एवं क्रिएशन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के परिसर मे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी का 74वां जन्मदिवस वडे धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों ने भारत माता व भगवान विश्वकर्मा के चित्रों के समझ दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्पित किये गये तथा उसके उपरांत केक काट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गयी इस अवसर पर क्षेत्र भर के सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे । जन्मदिन के शुभ अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों द्वारा प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हम सव 74वां जन्मदिवस मना रहे है। तथा इस मौके पर भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा। सेवा पखवाड़ा 17 सिंतबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि ऊर्जावान, समर्पित, दूरदर्शी और दृढ़ निश्चय वाले राजनेता के तौर पर जाने जाते है । वह लगातार तीसरी बार केंद्र में पीएम पद संभाल रहे हैं। उनके द्वारा पिछले दो कार्यकालो में भी कई ऐतिहासिक फैसले लिए गये । 26 मई 2014 को उन्होंने पहली बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। मोदी ने केंद्र में लगातार दो बार बहुमत के साथ गैर-कांग्रेसी सरकार बनाकर भारत की राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में एक गुजराती परिवार में हुआ। उनकी मां का नाम हीराबेन और पिता का नाम दामोदर दास मूलचंद मोदी था।
मोदी संगठन में लंबे समय तक रहने के बाद भाजपा में शामिल हुए और फिर राजनीति में कदम रखा। हालांकि, बचपन में वह भारतीय सेना में सेवा करना चाहते थे। 7 अक्टूबर, 2001 को मोदी ने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। फिर लगातार 13 साल तक सीएम की कुर्सी पर रहने का रिकॉर्ड बनाया। तथा उसके बाद केंद्र की राजनीति में कदम रखा तो 2014 में वाराणसी से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे और देश के 14वें प्रधानमंत्री बने।इसीक्रम मे समाजसेवी निहाल सिंह के द्वारा भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए अपने मन की बात बतायी तथा प्रधानमंत्री की हर घर शौचालय की योजना की खूव प्रशंसा की तथा उन्होंने कहा कि राष्ट्र का विकास तभी हो सकता है ज़ब हम हर किसी को साथ लेकर चले और एक दूसरे का सहयोग करें। इस अवसर पर पवित्र मैंथे फेयर एन्ड आर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी निहाल सिंह लोधी, पूर्व जिला अध्यक्ष वीर सिंह पाल, ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश यादव, मित्र पाल सिंह, अजय राज सिंह, प्रमोद अनुरागी, रामनिवास शर्मा, मुनीष वर्मा, कुलदीप सिंह, प्रभाकर शर्मा, दुर्गेश सक्सेना, मनोज प्रजापति , सुभाष रस्तोगी, राम बहादुर प्रजापति, गुलजारीलाल चंद्रा, महावीर सिंह लोधी, अनिल कश्यप, विजय गुप्ता, जगदीश सिंह, ऋषि पाल सिंह, ग्राम प्रधान रतिभान सिंह, उषा सतीजा, वीना रस्तोगी, कुसुम लता, कुसुम सक्सेना, राहुल शर्मा, मनोज श्रोत्रिय व उनकी टीम समेत तमाम लोग और क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे।