जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर नबी के दीवानों ने निकाला जुलूस, ग्रामीणों ने जगह जगह किया लंगर वितरण
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
बरेली।मीरगंज
मीरगंज। तहसील क्षेत्र के गांव दुनका में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बड़ी धूमधाम के साथ जुलूस निकाला गया पैगंबर इस्लाम मोहम्मद साहब की योमें पैदाइश का दिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जूलूस अपने निर्धारित मकामी मार्ग से शुरू होकर धनेटा शीशगढ़ मार्ग पर होते हुए दुनका की मजार होते हुए विहारीपुर चौराहा स्थित बड़े अंसारी की दुकान पर पहुचा तथा वहां पर दुनका की सभी मस्जिदों के इमाम जुलूस में शामिल हुए । जूलूस अपने निधार्रित मार्ग से होता हुआ दुनका मोहल्ला नूरी मुगल मस्जिद पर संपन्न हुआ। इस दौरान लोगों को मोहम्मद साहब की विशेषताओं के बारे में बताया वही नकिवे अहले सुन्नत आबिद बेग सकलैनी ने तकरीर के माध्यम से लोगों को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के बारे में बताया यह एक महत्वपूर्ण इस्लामी त्योहार है, जो पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं और उनके जीवन के आदर्शों को याद करने का अवसर मिलता है वहीं मुगल मस्जिद मोती मस्जिद व नूरी मस्जिद के इमाम तथा मुगल मस्जिद के इमाम ने बताया कि मोहम्मद साहब का जीवन सदैव दुनिया को इंसानियत, शांति और भाईचारे का संदेश देता रहेगा। इस्लाम के प्रति उनकी शिक्षाओं और योगदान को मान्यता देते हुए, इस दिन को धार्मिक समर्पण और सामुदायिक एकता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। जुलूस मे शांति व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी शाही अमित कुमार अपनी टीम के मौजूद रहे जूलुस की व्यवस्था के निरीक्षण को लेकर सीओ मीरगंज ग़ौरव सिंह भी मौके स्थल पर पहुंचे । जूलुस मे मौजूद लोगो को अकीदतमंदों के द्वारा लंगर वितरण किया गया। जूलुस मे शांति व्यवस्था को लेकर जान मोहम्मद, प्रधान अफसर अहमद, पूर्व प्रधान जुनैद अहमद, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष तौसीफ अहमद, पुलिस कर्मी कॉन्स्टेबल मनीष कुमार, सोबिन्द सिंह आदि का सहयोग रहा ।।