पेंसिल्वेनिया में रैली के दौरान हुआ था कातिलाना हमला, अब FBI के सवालों का जवाब देंगे ट्रंप
वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने के शुरू में पेंसिल्वेनिया में खुद पर हुए कातिलाना हमले की जांच के तहत एफबीआई द्वारा उनसे पूछताछ किए जाने पर सहमत हो गए हैं। एक विशेष एजेंट ने सोमवार को यह जानकारी दी। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के साथ यह पूछताछ एफबीआई के आपराधिक जांच के दौरान पीड़ितों से बात करने के मानक प्रोटोकॉल का हिस्सा है। ट्रंप से पूछताछ के बाद उनपर हुए हमले को लेकर काफी कुछ साफ हो सकता है।
‘पीड़ित से पूछताछ करना एक मानक है’
एफबीआई ने शुक्रवार को कहा कि 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप को गोली या उसका कोई हिस्सा लगा था। एफबीआई के पिट्सबर्ग फील्ड ऑफिस के प्रभारी विशेष एजेंट केविन रोजेक ने कहा, “उन्होंने जो देखा है उस पर हम उनका दृष्टिकोण जानना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि पीड़ित से पूछताछ करना एक मानक है और “हम किसी भी अन्य परिस्थितियों में किसी भी अन्य पीड़ित के साथ करते।”
मिली है अहम जानकारी
बता दें कि, फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने हाल ही में सांसदों को बताया था कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले शख्स के लैपटॉप से जानकारी मिली है कि उसने घटना को अंजाम देने से पहले गूगल पर तलाश की थी कि ‘‘केनेडी की हत्या करने वाला ओसावाल्ड कितनी दूर खड़ा था?’’ उन्होंने बताया था कि ओसवाल्ड दरअसल ली हार्वे ओसवाल्ड का संदर्भ है जिसने 22 नवम्बर 1963 को डलास में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या की थी।
क्या बोले क्रिस्टोफर रे
क्रिस्टोफर रे ने सदन की न्यायिक समिति के समक्ष सुनवाई के दौरान बताया था कि ट्रंप की रैली में बंदूक चलाने वाले थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने गूगल पर यह जानकारी प्राप्त करने की कोशिश स्पष्ट रूप से छह जुलाई को की थी। उन्होंने बताया कि क्रुक्स ने पेनसिलवेनिया के बटलर में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद उम्मीदवार ट्रंप पर गोली चलाने की घटना को इसके एक सप्ताह बाद अंजाम दिया था। एजेंसी ने क्रुक्स की गतिविधियों और ऑनलाइन एक्टिविटी की एक डिटेल टाइमलाइन भी तैयार की है।
रैली स्थल का किया था दौरा
क्रिस्टोफर रे ने कहा था कि रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप को ही निशाना क्यों बनाया गया, इसके पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है। एफबीआई का मानना है कि क्रुक्स ने अकेले ही इस हमले को अंजाम दिया था। क्रुक्स ने घटना से एक हफ्ते पहले रैली स्थल का दौरा किया था और लगभग 20 मिनट तक वहां रुका था। रे ने बताया था कि शूटिंग से 2 घंटे से भी ज्यादा समय पहले, क्रुक्स ने लगभग 11 मिनट तक रैली प्लैटफॉर्म से लगभग 200 गज की दूरी पर एक ड्रोन उड़ाया था।