CM Yogi ने अयोध्या एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, दिसंबर में शुरू हो सकती है हवाई उड़ान
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या के दौरे पर हैं. इनके साथ नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी अयोध्या में बनाए जा रहे श्रीराम एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. माना जा रहा है कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही श्रीराम एयरपोर्ट पर हवाई उड़ान शुरू हो सकती है. डीजीसीए की टीम भी एयरपोर्ट का निरीक्षण कर चुकी है. वहीं यहां सबसे पहले दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू की जा सकती है.
सीएम योगी का क्या है कार्यक्रम: अयोध्या के राम कथा पार्क हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वीके सिंह का हेलीकॉप्टर उतरेगा. इसके बाद दोनों लोग यहां से अयोध्या की हनुमानगढ़ी जाएंगे. फिर रामलला का दर्शन पूजन भी करेंगे. दर्शन पूजन के कार्यक्रम के बाद सीएम योगी दोपहर में श्रीराम एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना होंगे. उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीके सिंह भी मौजूद रहेंगे.
ग्वालियर से अयोध्या पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया: वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर से हवाई मार्ग से पहले लखनऊ और फिर वहां से अयोध्या पहुंचे. यहां वह श्री राम एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद अयोध्या से लखनऊ के लिए रवाना होंगे. लखनऊ पहुंचने के बाद दोपहर में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हवाई मार्ग से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे.
अंतिम चरण में चल रहा काम: वहीं श्रीराम एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि श्रीराम हवाई अड्डे का काम अपने अंतिम चरण में है. रनवे और पार्किंग बे पूरी तरह से तैयार है. भवन का काम भी अंतिम चरण में है. सौंदर्यीकरण का काम जारी है. उन्होंने कहा कि DGCA की टीम निरीक्षण करके गई है. उम्मीद है कि जल्द ही हमें लाइसेंस मिल जाएगा और उड़ानें शुरू हो जाएगी. वहीं फ्लाइट शुरू होने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इंडिगो एयरलाइंस ने हमें अपना फ्लाइट प्लान भेजा है. इसमें सबसे पहले दिल्ली के लिए सातों दिन और अहमदाबाद के लिए सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट शुरू करेंगे. हमें उम्मीद है कि राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ही यहां से फ्लाइटों का संचालन शुरू कर पाएंगे.