लखनऊ में म्यूजिक टीचर के फ्लैट में लगी आग, लपटें देखकर सहमे लोग, छत पर भागकर बचाई जान
लखनऊ : वजीरगंज इलाके में गुरुवार रात 5 मंजिला अपार्टमेंट के चौथे फ्लैट में आग लग गई. यह फ्लैट म्यूजिक टीचर का है. यह बंद पड़ा था. देखते ही देखते चारों तरफ आग की ऊंची लपटें उठने लगीं. इससे आसपास के लोगों में खलबली मच गई. खुद को सुरक्षित करने के लिए लोग पांचवीं मंजिल की छत पर पहुंच गए. जबकि नीचे के फ्लैट के लोग नीचे की ओर भागे. फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके पर पहुंचीं. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. छत से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. आग से पूरा कमरा जल गया. आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
वजीरगंज इलाके के गोलागंज में 5 मंजिला एसए अपार्टमेंट है. इसमें चौथे नंबर के फ्लैट में मृदुला चटर्जी रहती हैं. वह दुबई में म्यूजिक टीचर हैं. इस समय वह किसी काम से बाहर गईं हुईं हैं. उनका फ्लैट बंद था. गुरुवार की रात उनके फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इससे चीख-पुकार मच गई.
5वीं मंजिल के लोग भागकर छत पर पहुंच गए, जबकि तीसरी और दूसरी मंजिल के लोग नीचे की ओर भागने लगे. लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. कुछ ही देर में 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इसी के साथ छत पर फंसे लोगों को भी बाहर निकाल लिया गया.
आग लगने से कमरा पूरी तरह जल गया. जिस जगह पर यह अपार्टमेंट है, वहां काफी संख्या में लोग रहते हैं. इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.