सृजन बैलफेवर ने बांटें गर्म कपड़े।
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
बरेली। सृजन बैलफेवर सोसाइटी के द्वारा गुरुवार की सुबह शील चौराहें पर अड्डे पर खड़े होने बाले मजदूर भाइयों और जरूरतमंदों में गर्म कपड़ों का वितरण किया। ये जानकारी साझा करते हुए जानकारी दी कि आज करीब डेढ़- दो सौ जरूरतमंदों में गर्म कपडे वितरित किए गये। उपाध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने आगे बताया कि आज तो सोसाइटी ने जिन जरूरतमंद लोगों ने कहा धा उन्हीं को संस्था ने कपड़े वितरित किए हैं। आज बहुत जरूरतमंदों ने संस्था से शिविर दोबारा लगाने की मांग की। अब सोसाइटी इसी रविवार को वृहद स्तर पर कपड़े वितरित करेगी। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोसाइटी के मीडिया प्रभारी अमित गौड़ ने सभी सोसाइटी सदस्यों का अभाव व्यक्त किया। इस अवसर पर डाँ दीक्षा सक्सेना,अमित गौड़,रविंद्र शर्मा, दीपक शर्मा, हरीश गंगवार,राजीव सक्सेना, विजय कुमार , राहुल सिंह,चंद्र मोहन मुख्य रूप से उपस्थित रहें।।