अन्य

कुशीनगर विधानसभा में विधायक पी.एन पाठक ने संभाल रखी है भाजपा सदस्यता अभियान की कमान

दर्जनों गांवों और चौराहों पर जाकर भारी संख्या में लोगों को दिला रहें हैं भाजपा की सदस्यता

ब्यूरो, कुशीनगर।

सोमवार को कुशीनगर विधायक पी.एन पाठक की अगुवाई में दर्जनों गांवो और चौक चौराहों पर भाजपा का सदस्यता अभियान चलाकर घर-घर संपर्क कर लोगों को भाजपा का सदस्यता दिलाया गया। साखोपार मण्डल के गांव बतरडेरा,साखोपार नरसर,दुर्गावलिया,घेरा, बकनहा,तुर्कवलिया,आदि समेत दर्जनों गांवों में लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। प्रत्येक दिन दर्जनों गांवों में जाकर भारी संख्या में लोगों को भाजपा की सदस्यता दिला रहें है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ऐतिहासिक विकास कर रही है, भाजपा सरकार ने अपने सभी संकल्पो को पूरा किया है। जनता का अटूट विश्वास भाजपा के साथ हैं आगे कहा कि भाजपा ने अपने सभी संकल्पों को पूरा किया है। इसलिए जनमानस का अटूट विश्वास भाजपा के साथ है। केंद्र और प्रदेश सरकारों की प्रत्येक योजना गरीब, किसान,महिलाओं और युवाओं की आर्थिक व सामाजिक उन्नति के लिए समर्पित है। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष किनंनरेश चौबे विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह,संतोष सिंह,चन्द्र प्रकाश दुबे,नीतीश यादव,किशोर सिंह, कन्हैया पाण्डेय,संजीव दुबे,आद्या पाण्डेय, बैरिस्टर प्रसाद,समेत लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button