अन्य

जुलूस ए मुहम्मदी बड़े धूम-धाम अदब व एहतराम से निकाला गया। एसपी प्राची सिंह त्योहारो पर अमन चैन बनाए रखने में निभाती आ रही है अहम भूमिका – सभी कर रहे हैं एसपी की प्रशंसा ।

रिपोर्टर - कुणाल जायसवाल - ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल‌ - शोहरत गढ़ ।। जुलूस ए मुहम्मदी बड़े धूम-धाम अदब व एहतराम से निकाला गया। शोहरत गढ़ शोहरत गढ़ में भी जुलूस ए मुहम्मदी बड़े धूम धाम अदब व एहतराम के साथ शांति पूर्वक निकाला गया। जुलूस का नेतृत्व अलताफ हुसैन ने किया । जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने में चेयरमैन प्रतिनिधि भाजपा नेता रवि अग्रवाल डा० सरफराज अंसारी डा० शादाब असारी इंजीनियर एजाज अंसारी सभासद अशरफ असारी अनूप कसौधन वकील खान शिवशंकर अग्रहरि सतीश वर्मा प्रधान राम मिलन चौधरी आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसपी सुश्री प्राची सिंह सीओ एसएचओ के साथ मय फोर्स मुश्तैद रही। एसपी प्राची सिंह नागरिकों की सुरक्षा त्योहारों पर अमन चैन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती आ रही है ।

oplus_2

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button