सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी पड़ी भारी, 14 युवक पुलिस हिरासत में

- लाइक-शेयर के चक्कर में सोशल मीडिया की स्टंटबाजी बनी मुसीबत
गौरव कुशवाहा
देवरिया। जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को सोशल मीडिया पर स्टंट और आपत्तिजनक रील्स बनाकर दहशत फैलाने वाले 14 युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) और क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार युवकों पर आरोप है कि वे रफ्तार गैंग से प्रेरित होकर दबंग बादशाह सम्राट, 307, 302, 333 जैसे नामों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अराजक वीडियो पोस्ट कर रहे थे, जिससे आम जनता में भय का माहौल बन रहा था।
गिरफ्तार किए गए युवकों में चन्दन चौहान (23), शिवप्रताप यादव (19), विकाश गोड़ (19), धर्मवीर सिंह (20), अमित यादव (19), विकास यादव (25), अतुल सिंह (19), मनीष चौहान (24), शिवेन्द्र सिंह (24), प्रदीप यादव (18), अमन पाल (23), हिमांशू यादव (19), संदीप मिश्रा (23) और नीरज गुप्ता (20) शामिल हैं। इन सभी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप पर फिल्मों और वेब सीरीज से प्रेरित होकर स्टंट और दबंगई भरे वीडियो साझा किए थे, जिससे समाज में अशांति फैल रही थी।
पुलिस ने इन युवकों के खिलाफ संबंधित कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में मदनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विकास सिंह, महेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल इन्द्रेश यादव, उपेन्द्र सिंह यादव, कांस्टेबल बद्री विशाल, श्रीसिंह यादव, संग्राम यादव, चंचल यादव, श्रवण प्यारे, अवनीश कुमार, रवि यादव, अजीत कुमार, सत्यपाल यादव, दीपक कुमार गौड़, विनय कुमार वर्मा, महिला कांस्टेबल रागिनी मौर्या और सुनीता कुशवाहा शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट न करें, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान जनहित और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आगे भी जारी रहेगा।
इस घटना से पहले भी देवरिया जिले में सोशल मीडिया पर अराजक गतिविधियों के मामले सामने आए हैं। हाल ही में, हुटिंग और स्टंटबाजी करने वाले 5 मनबडो को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिनके पास से 3 कारें और 5 बुलेट मोटरसाइकिलें जब्त की गई थीं। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर दरांती लहराते हुए वीडियो बनाने के आरोप में दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया था। इन घटनाओं से स्पष्ट होता है कि जिले में सोशल मीडिया पर अराजक गतिविधियों की प्रवृत्ति बढ़ रही है, जिसे रोकने के लिए पुलिस सक्रियता से कार्य कर रही है।