लापरवाह मंडलायुक्तों की सीएम योगी ने तलब की रिपोर्ट, राजस्व मामलों में अनदेखी पर होगा एक्शन
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ गुड गवर्नेंस के लिए लगातार एक्शन ले रहे हैं। जिलावार समीक्षा के आधार पर लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई जारी है। सूत्रों के अनुसार सीएम योगी ने लापरवाह मंडलायुक्तों की रिपोर्ट तलब की है। लगातार समीक्षा के बाद यूपी के कई जिलों में राजस्व से जुड़ी मामलों में अनदेखी की शिकायत सामने आई है। जिसके बाद रिपोर्ट तलब कर अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी है।
सूत्रों के अनुसार यूपी के अलीगढ़, अयोध्या, बस्ती, आगरा और विंध्याचल मंडल में राजस्व से बीते पांच साल में तकरीबन 8287 मामले पेंडिंग हैं। राजस्व वादों के निस्तारण में लापरवाही पर रिपोर्ट तलब की गई है। मिली जानकारी के अनुसार 18 मंडलों में 4619 राजस्ववाद के मामले विचाराधीन हैं, 1 वर्ष से अधिक और 3 वर्ष से काम के 1633 मामले लंबित हैं , 3 वर्ष से अधिक और 5 वर्ष से कम 1342 मामले लंबित हैं।